मध्यप्रदेश में सोमवार शाम को 20 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद रात में 14 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में 5 जिलों इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा के कलेक्टर बदल गए हैं।
मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस और 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग द्वारा देर शाम से लेकर रात तक आदेश जारी किए गए।
जारी आदेशों के मुताबिक, राज्य के 5 जिलों – इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा– में कलेक्टर बदले गए हैं। इस फैसले को आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों तथा सुशासन की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कुछ जिलों में एसपी का कार्यभार बदला गया है। यह बदलाव कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने की मंशा से किए गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार और भी प्रशासनिक बदलाव कर सकती है। इसके संकेत मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की हालिया बैठकों में मिले हैं।