गंगा का तटबंध टूटा, मेरठ-पौड़ी हाईवे हुआ बंद

गंगा का तटबंध टूटा, मेरठ-पौड़ी हाईवे हुआ बंद, गांवों की ओर बढ़ रहा हैं पानी; आधे बिजनौर पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा हैं ,गंगा का पानी तटबंध टूटने के बाद तेजी से गांवों की ओर बढ़ रहा है और प्रशासन के साथ ही ग्रामीणों की भी चिंता बढ़ी हैं। हालात समय रहते काबू न किए गए तो आधा बिजनौर बाढ़ की चपेट में आ सकता है’

गंगा कटान से बैराज से रावली के बीच बना तटबंध करीब 25 मीटर की दूरी में टूट गया। गांवों को खाली कराने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कटान रोकने के लिए दो दिन से चल रहे प्रयास भी विफल हो गए। सोमवार शाम डीएम जसजीत कौर ने वीडियो जारी कर आसपास के 12 गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट कर दिया था।

दिन में किए गए तटबंध टूटने से रोकने के उपाय नाकाफी साबित हुए।तटबंध टूटने के बाद गांव बड़कला, धर्मनगरी, घासीवाला, नवलपुर, हेमराज, चांदपुर नौआबाद, रावली, बेगावाला के साथ साथ बिजनौर शहर का कुछ हिस्सा भी प्रभावित होगा।हालात पर नजर हैं, कल करेंगे निरीक्षण ,
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हालात पर नजर बनाए हुए हैं। राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।