पाकिस्तान हैकर ने की दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक

पाकिस्तान हैकर ने की दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट की हैक,पीएम मोदी को दी गालियां, पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर किए अपलोड,3 महीने में तीसरी बार हैकिं।

दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार को हैक हो गई है। पाकिस्तानी हैकर्स ने डीयू की वेबसाइट को हैक कर पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द और गालियां लिखी पोस्टर अपलोड किया है।

यूनिवर्सिटी वालों को अपनी टेक्निकल टीम स्ट्रांग करनी चाहिए क्योंकि दूसरी बार पाकिस्तान की ओर से या फिर hackers की ओर से website को hack कर लिया गया है।