यमन की राजधानी सना में इजरायली हवाई हमले में प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत, हूती समूह का दावा

यमन की राजधानी सना से बड़ी खबर सामने आई है। विद्रोही सशस्त्र समूह हूती ने दावा किया है कि इजरायल के हवाई हमले में यमन की हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई है। यह हमला गुरुवार को उस समय हुआ जब अहमद अल-रहावी अपने अन्य मंत्रियों के साथ पिछले एक साल में सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में शामिल थे।

हूती समूह ने बताया कि इस हमले में अल-रहावी के साथ कई अन्य मंत्री भी मारे गए हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। हमले के बाद राजधानी सना में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

हूती विद्रोहियों और इजरायल के बीच तनाव पहले से ही चरम पर है और इस घटना को संघर्ष को और गहरा करने वाला कदम माना जा रहा है। इस हमले के बाद क्षेत्रीय हालात और अधिक बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।