यूपी के 22 जिलों में बदलेगा मौसम

यूपी में मौसम एक बार फिर से बदलेगा । उत्तर प्रदेश मे बारिश अभी थमने वाली नहीं है। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटो बाद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मंगलवार से कई जिलों बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है। उत्तर प्रदेश के माैसम में उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और तराई के कई जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई।

माैसम विभाग ने मंगलवार के लिए पूर्वी और तराई के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर जैसे 22 जिलों में गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई है। वहीं दक्षिणी जिलों सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी आदि में भी गरज चमक की संभावना है।