पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। राज्यसभा सदस्य डॉ. भीम सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी।
तेजस राजधानी एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पर रात 7:46 बजे पहुंचेगी और 7:48 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12310 सुबह 4:15 बजे दानापुर पहुंचेगी और 4:17 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल के लिए रवाना होगी।
दानापुर स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) राजीव कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ भी मौजूद रहे। यह पहल क्षेत्र में रेल यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी कई ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत हुई। इनमें बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का बड़हिया में, राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का मननपुर में, मोकामा-पटना-मोकामा का मोर स्टेशन पर, दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का करौटा स्टेशन पर, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का सिलाव स्टेशन पर, राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर, भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस का बनाही, भदौरा और धीना स्टेशन पर, पटना-कोटा एक्सप्रेस का भदौरा स्टेशन पर ठहराव बुधवार से शुरू हुआ है।