रायपुर में निकली गणेश झांकी कई रूट डायवर्ट किये गए

छत्तीसगढ़ी परिधान में बप्पा, ऑपरेशन सिंदूर-राफेल की झलक; 800 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से निगरानी,राजधानी रायपुर में रात 8 बजे से गणेश झांकी निकली । इस बार भी शारदा चौक से झांकियों को टोकन दिया गया। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से आकर शारदा चौक में रुकी, फिर एक-एक कर आगे बढ़ रही है।शारदा चौक से शुरू होकर महादेव घाट तक पहुंचेगी झांकी, 800 जवान हुए तैनात, कई रास्ते रहेंगे बंद, डीजे पर सख्ती और सादी वर्दी में पुलिस करेगी निगरान।

हर साल की तरह इस बार भी झांकी शारदा चौक से शुरू होगी। झांकियों को यहीं टोकन दिया जाएगा और फिर एक-एक कर छोड़ा जाएगा। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से होकर शारदा चौक पहुंचेगी और इसके बाद जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक जाएंगी।

झांकी के पूरे रूट पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए करीब 800 सुरक्षाबल तैनात रहेंगे। भीड़ के बीच सादी वर्दी में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गश्त करेगी। पिछले साल की तरह इस बार भी तलाशी अभियान चलेगा। पिछले साल 60 से ज्यादा चाकू-छुरियां जब्त हुई थीं। इस बार भी हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। शहर को कई सेक्टर में बांटा गया है और हर सेक्टर में एएसपी रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा प्रभारी कमांडेंट मनीषा ठाकुर होंगी, उनके साथ एएसपी लखन पटले रहेंगे।