रीवा में खाद वितरण केंद्र पर आदिवासी किसान की पुलिस ने पिटाई, वीडियो वायरल

रीवा। जिले के जवा महूहाटोला स्थित किसान समृद्धि केंद्र के बाहर पुलिस द्वारा एक आदिवासी किसान को पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी किसान को लात-घूंसे मारते और कार में बैठाते नजर आ रहे हैं।

पीड़ित किसान प्रभु दयाल आदिवासी का कहना है कि वह खाद लेने केंद्र गया था और नियम अनुसार पांच बोरी खाद की मांग की। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने केवल दो बोरी खाद देने की बात कही। जब उसने आपत्ति दर्ज की तो पुलिसकर्मियों ने बिना वजह गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस पर गंभीर आरोप

किसान ने बताया कि प्रधान आरक्षक अनुराग तिवारी और आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा ने उसे बुरी तरह पीटा और थाने ले जाकर भी टॉर्चर किया। किसान का आरोप है कि आदिवासी होने की वजह से उसके साथ बर्बरता की गई। वहीं, उसकी पत्नी वैजंती ने भी कहा कि उनके पति के साथ बिना किसी गलती के पुलिस ने मारपीट की।

आदिवासी संगठनों में आक्रोश

आदिवासी संगठन के नेता विकास कोल ने घटना का विरोध करते हुए कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता को न्याय कहां से मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी समाज से होने के कारण किसान को अपमानित और पीटा गया, जबकि प्रभावशाली लोगों को पुलिस हाथ तक नहीं लगाती।

पुलिस का पक्ष

उधर, जवा थाना पुलिस का कहना है कि संबंधित किसान शराब के नशे में था और खाद वितरण केंद्र पर हंगामा कर रहा था। इसी वजह से पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। हालांकि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा किसान की बेरहमी से पिटाई साफ नजर आ रही है।