संभल मे हैमर मशीन से तोड़ा गया मस्जिद का ऊपरी हिस्सा कमेटी की ओर से हैमर मशीन लगाकर मस्जिद के ऊपरी हिस्से को गिराया जा रहा है. यह कार्रवाई असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में की जा रही है. जिला प्रशासन 2 अक्टूबर को यहां सरकारी जमीन पर बने मैरिज हॉल और गौसुलबरा मस्जिद को गिराने पहुंचा था
संभल में तालाब की जमीन पर बने मैरिज हॉल पर 4 घंटे तक 4 बुलडोजर चले। सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुआ एक्शन दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान अवैध रूप से बने मैरिज हॉल को गिरा दिया गया।
डीएम की परमिशन मिलते ही हॉल के बगल में बनी मस्जिद को लोगों ने खुद तोड़ना शुरू कर दिया। मौके पर करीब 200 पुलिसकर्मी और पीएसी जवान तैनात हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। मामला संभल मुख्यालय से 30 किमी दूर राया बुजुर्ग गांव का है। प्रशासन का दावा है, मस्जिद और मैरिज हॉल तालाब की जमीन पर बने हैं। मस्जिद 550 वर्गफीट और मैरिज हॉल 30 हजार वर्गफीट में बना है।