हम हर संकट में साथ खड़े हैं”: आसियान समिट में पीएम मोदी का बड़ा संदेश

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2025 मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आज से 47वां आसियान शिखर सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

हम हर संकट में साथ खड़े हैं” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और आसियान मिलकर दुनिया की लगभग 25 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम न केवल भौगोलिक रूप से जुड़े हुए हैं, बल्कि मजबूत ऐतिहासिक बंधनों और साझा मूल्यों से भी परस्पर जुड़े हैं।”

ग्लोबल साउथ की साझेदारी:उन्होंने आसियान और भारत को ग्लोबल साउथ का सारथी बताया और कहा कि दोनों की साझेदारी केवल आर्थिक व रणनीतिक नहीं, बल्कि ग्लोबल साउथ की आवाज और नेतृत्व का प्रतीक है।

21वीं सदी हमारी है” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “21वीं सदी हमारी है यह भारत और आसियान की सदी है।”

2026 को ‘ASEAN-India Maritime Cooperation Year’ घोषित किया उन्होंने 2026 को ‘ASEAN-India Maritime Cooperation Year’ के रूप में घोषित किया, जिससे दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा और नीली अर्थव्यवस्था में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

विकसित भारत 2047 और आसियान समुदाय विजन 2045 प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आसियान समुदाय विजन 2045’ की दिशा में मिलकर काम करने की बात की, जिससे समृद्ध भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।

प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और थाईलैंड की राजमाता सिरीकित के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पूर्वी तिमोर को आसियान समुदाय का 11वां सदस्य देश बनने पर हार्दिक स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।