तेजप्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल को मिला ब्लैकबोर्ड चुनाव चिन्ह, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में होगी भागीदारी।
तेजप्रताप यादव की नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल को ब्लैकबोर्ड चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। पार्टी इस चिन्ह के साथ 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी।
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि, “हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।”
इस कदम के साथ तेजप्रताप यादव ने बिहार में अपनी राजनीतिक यात्रा की नई शुरुआत की है और 2025 के विधानसभा चुनाव को अपने लिए महत्वपूर्ण अवसर बताया है।