मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है,योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली हिंसा पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर कहा है, “मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है.,कुछ बुरी आदतें जाती नहीं ,तो डेंटिंग-पेंटिंग की ज़रूरत होती है।“

बरेली में हाल ही हुई हिंसा के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कार्रवाई और कानून व्यवस्था पर प्रतिक्रिया दी।

योगी आदित्यनाथ के इस बयान से स्पष्ट है कि प्रशासन कानून का उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाने के लिए तैयार है।
कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, बदायूं, महराजगंज, उन्नाव, संभल, आगरा और बरेली में हुई उपद्रव की घटनाओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया.

सीएम योगी ने गरजते हुए कहा की वो यह सोच बैठा था कि वह धमकी देकर व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू. सीएम ने कहा कि जो सबक आज सिखाया गया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी.