लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने टक्कर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और एक वैन की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और वैन में फंसे यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन में करीब 15 लोग सवार थे। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।