गूगल ने मनाया अपना 27वां जन्मदिन


गूगल की स्पेलिंग है गलत असली नाम है ‘Googol’,
आज गूगल दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय कंपनियों में से एक है, जो इंटरनेट सर्च इंजन से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक हर क्षेत्र में अपनी पहचान रखती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि “Google” शब्द की स्पेलिंग वास्तव में गलत है?दरअसल, गूगल का सही नाम “Googol” है, जो एक गणितीय शब्द है।

इसका अर्थ होता है 10 की घात 100 (10¹⁰⁰) यानी 1 के बाद 100 शून्य। कंपनी के संस्थापकों ने इस शब्द से प्रेरणा लेकर नाम रखा था, लेकिन गलती से “Googol” की जगह “Google” रजिस्टर हो गया — और यही नाम आज ब्रांड बन गया. गूगल ने मनाया अपना 27वां जन्मदिन