गाजा में इजराइल का ऑपरेशन हुआ तेज, हमास के ठिकाने हुए तबाह

गाज़ा पट्टी में इज़राइल ने रातभर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं। अल-अवदा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में नुसेरात शरणार्थी कैंप में रहने वाले एक ही परिवार के 9 सदस्य भी शामिल है

सूत्रों के अनुसार, इज़राइली सेना के ये हमले हमास के ठिकानों पर केंद्रित थे, जिससे गाज़ा के कई इलाकों में भारी तबाही मची है। इज़राइली सेना ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवादी बुनियादी ढांचे को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया है।

वहीं, गाज़ा प्रशासन ने इसे नागरिकों पर हमला बताया है। हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़ते तनाव और लगातार हो रहे हमलों के चलते मानवीय संकट और गहराता जा रहा है।