बिहार में मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) पूरा होने के बाद चुनाव आयोग ने नई सूची मंगलवार को जारी करने की तैयारी कर ली है। इस प्रक्रिया के तहत लगभग 14 लाख नए मतदाता सूची में जुड़ सकते हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, अंतिम सूची में लगभग 7.3 करोड़ मतदाताओं के नाम होने की संभावना है। एसआईआर से पहले बिहार में मतदाता सूची में 7.89 करोड़ नाम दर्ज थे, जिनमें से करीब 65 लाख नाम हटाए गए थे। हटाए गए नामों में 22 लाख से अधिक मृतक मतदाता, लगभग 35 लाख स्थायी रूप से विस्थापित मतदाता और सात लाख से अधिक ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने दो स्थानों से नाम दर्ज करवाया था।
चुनाव आयोग ने एसआईआर के पहले चरण में इन सभी नामों की पहचान कर उन्हें सूची से हटा दिया था। इस विशेष सघन पुनरीक्षण को लेकर देश भर में विपक्षी दलों ने विरोध जताया था, लेकिन आयोग ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और नई सूची मंगलवार को जारी होने जा रही है।