दिल्ली के सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के मिनी बंगाल कहे जाने वाले सीआर पार्क स्थित काली मंदिर पहुंचे और दुर्गा पूजा पंडाल में शामिल हुए। सीआर पार्क में दुर्गा पूजा का इतिहास बहुत पुराना है और यहां पीढ़ियों से बसे बंगाली परिवार अपनी परंपराओं को संजोते आए हैं।
दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में बंगाली कवियों की कविताएँ, लोकनृत्य और लोकसंगीत का आयोजन किया जाता है, जिससे भक्तों और पर्यटकों को सांस्कृतिक अनुभव मिलता है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस उपस्थिति से पूजा समारोह में एक नई ऊर्जा और श्रद्धा का संचार हुआ। इस मौके पर स्थानीय लोग और पूजा समिति के सदस्य भी शामिल हुए।