अयोध्या में दशहरे के दिन 240 फीट ऊंचे रावण दहन पर लगी रोक


अयोध्या में दशहरे के दिन 240 फीट ऊंचे रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों के दहन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। आयोजकों का कहना है कि पुतलों पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन प्रशासन ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी और यह अत्यधिक व्यावसायिक प्रतीत हो रहा था।

रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के सबसे ऊंचे पुतलों के दहन का कार्यक्रम अयोध्या की फिल्म कलाकार रामलीला समिति द्वारा आयोजित किया गया था। अयोध्या के राम कथा पार्क में एक महीने से पुतलों का निर्माण कार्य जारी था। अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह रोक लगाई गई है और आयोजक रामलीला समिति ने अब तक इसकी अनुमति नहीं ली थी।

रामलीला समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के कारीगरों ने 240 फुट के रावण व अन्य पुतलों का निर्माण पूरा कर लिया है, ऐसे में हजारों रुपये खर्च से तैयार तीनों पुतले बेकार चले जाएंगे। दशहरा में तैयार किए गए रावण का दहन ना होना अशुभ माना जाता है।