ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 अक्तूबर को भारत दौरे पर आएंगे, पीएम मोदी से होगी अहम मुलाकात

नई दिल्ली, 5 अक्तूबर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अगले सप्ताह 8 अक्तूबर को दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर भारत आएंगे। यह उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। अपने दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी।

दोनों नेता विजन 2035’के तहत भारत-ब्रिटेन संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस विजन दस्तावेज़ में व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षाऔर जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को अगले 10 वर्षों तक विस्तार देने का खाका तैयार किया गया है।

बैठक के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संभावित व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) भी चर्चा का अहम मुद्दा रहेगा। यह समझौता दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और पीएम स्टार्मर मुंबई आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के छठे संस्करण में हिस्सा लेंगे। इस मंच पर दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों से बातचीत करेंगे।

ब्रिटिश पीएम का यह दौरा दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।