जानलेवा कफ सिरप! तमिलनाडु-केरल में भी बैन

मध्यप्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद अब दक्षिण भारत में भी इस कफ सिरप पर बड़ी कार्रवाई की गई है। तमिलनाडु और केरल सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldref) कफ सिरप की बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में सिरप के सैंपल में हानिकारक तत्व पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, सिरप पीने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने और मौत के मामले सामने आए थे। केंद्र सरकार ने भी इस पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित कंपनी से रिपोर्ट मांगी है। अब दोनों राज्यों के दवा नियंत्रण विभागों ने सिरप के सभी बैच बाजार से हटाने के आदेश दिए हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि माता-पिता बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों को कोई भी दवा न दें और संदिग्ध सिरप की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।