एनडीए के सीट बंटवारे में उठापटक! मांझी-कुशवाहा से मिले BJP नेता, चिराग रहे दूर-दूर

बिहार NDA में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है।दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर मंथन जारी है,

जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान अब तक बातचीत से दूरी बनाए हुए हैं।राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कुछ सीटों पर सहमति बनने में दिक्कत आ रही है।

ऐसे में भाजपा अब सहयोगी दलों के बीच संतुलन साधने में जुटी है। वहीं, चिराग पासवान की चुप्पी को लेकर भी सियासी अटकलें तेज हैं।