CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश पर तेजस्वी का बयान”,”न्यायिक तंत्र और संविधान पर हमला

पटना। कांग्रेस नेता तेजस्वी यादव ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश को गंभीर घटना करार देते हुए कहा कि यह न्यायिक तंत्र और संविधान पर हमला है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य लोकतंत्र और कानून के प्रति असम्मान को दर्शाते हैं और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

देश के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर सोमवार (6 अक्टूबर) को किसी वकील द्वारा जूता फेंकने की कोशिश वाले मामले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी. यह घटना न्यायिक इतिहास में पहली बार हुई है और इसे गंभीर रूप में देखा जा रहा है.

चीफ जस्टिस पर जूते से हमले की कोशिश का मामला अब राजनीतिक रूप ले रहा है. विपक्ष इस मामले को लेकर सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर हो गया है, जबकि पूरे देश में संविधान और न्यायपालिका की सुरक्षा पर बहस तेज हो गई है.