दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर हुआ मुश्किल, जगह-जगह टूटी सड़क से झूलते वाहन

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर करना अब लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं रहा। जगह-जगह सड़क टूटने और गड्ढों की वजह से वाहनों को झटके लग रहे हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर भिवाड़ी, धारूहेड़ा, नीमराना और शाहजहांपुर के बीच के हिस्सों में सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है।

लंबे समय से हाईवे की मरम्मत नहीं होने के कारण बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है। कई जगहों पर पानी भर जाने से सड़कें दलदल जैसी बन गई हैं, जिससे दोपहिया वाहनों के फिसलने और हादसे का खतरा बढ़ गया है। ट्रकों और बसों के झटकों से यात्री परेशान हैं, वहीं छोटे वाहन चालक अक्सर धीमी रफ्तार में सफर करने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। वहीं, यात्रियों का कहना है कि यह हाईवे दिल्ली और राजस्थान को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, ऐसे में इसकी दुर्दशा पूरे यातायात को प्रभावित कर रही है।