चिराग 29 सीटें लेकर पाया चैन ,अब JDU-BJP में फेवरिट सीटों की अदला-बदली पर मंथन

पटना, बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मची है। युवा नेता और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने 29 सीटों पर अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित कर चैन की सांस ली है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह संख्या उनके लिए बड़ी राहत है, क्योंकि इससे पार्टी को आगामी गठबंधन वार्ता में मजबूत पकड़ मिलती है।

वहीं, अब JDU और बीजेपी के बीच फेवरिट सीटों की अदला-बदली को लेकर मंथन शुरू हो गया है। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने सीट शेयरिंग को लेकर कई दौर की बैठकें की हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी कुछ संवेदनशील और चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण सीटों पर अपनी दावेदारी बढ़ाना चाहती है, जबकि JDU अपने पारंपरिक क्षेत्रों में पकड़ मजबूत करना चाहती है।

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि चिराग के 29 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद गठबंधन वार्ता में उनकी भूमिका अधिक निर्णायक होगी। वहीं, JDU और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जारी मंथन अगले हफ्ते तक स्पष्ट हो सकता है।

चिराग पासवान ने अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा, “हमारी पार्टी की जीत जनता की मजबूत इच्छाशक्ति का प्रतीक है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि गठबंधन में हमारी भूमिका सुनिश्चित हो और बिहार की जनता के हित में निर्णय लिए जाएं।”