उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इमरान ब्रदर्स / इरफान ब्रदर्स नामक मीट कारोबारियों के खिलाफ इनकम टैक्स (IT) विभाग की छापेमारी सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुई थी। यह कार्रवाई बुधवार को दोपहर तक भी जारी रही कुल अवधि लगभग 53 घंटे पार कर चुकी है।
छापेमारी के दायरे में कंपनी की फैक्ट्री मालिकों का आवास, उनके रिश्तेदारों व एकाउंटेंट के ठिकाने शामिल हैं। टीम फैक्ट्री के अंदर रहकर कंप्यूटर, लैपटॉप, सर्वर और अन्य डिजिटल व कागजी दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रही है।
अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक मिले दस्तावेज़ों से मामला अपेक्षा से बड़ा निकला है, इस कारण रेड को और अधिक समय तक जारी रखा गया।बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास, छापेमारी अभी भी जारी थी।
रेड के समय टीमों को फैक्ट्री कर्मचारियों और ठिकानों के बीच डॉक्यूमेंट, डायरी, मोबाइल व कंप्यूटर जैसे उपकरण बरामद करने की खबर है। आसपास के व्यवसायिक व राजनीतिक हलकों में इस छापेमारी को लेकर चर्चा छिड़ी है, छापेमारी का यह विस्तार यह दर्शाता है कि विभाग ने इस मामले को उच्च प्राथमिकता दी है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किसी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। इस तरह की रेड उस दिशा की ओर संकेत करती है जहां कर विभाग बड़े और संवेदनशील आर्थिक मामलों में तेजी से सक्रिय हो रहा है