केदारनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब केदारनाथ का लंबा और मुश्किल सफर कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। राज्य सरकार और निजी कंपनियों की साझेदारी से जल्द ही हेली सेवा का नया रूट शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत यात्री 9 घंटे की सड़क यात्रा की जगह सिर्फ 36 मिनट में केदारनाथ पहुंच सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक, यह हेली सेवा देहरादून, गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से सीधे केदारनाथ तक चलेगी। पहले यात्रियों को सड़क मार्ग से 220 किलोमीटर की यात्रा तय करनी पड़ती थी, जिसमें 9 घंटे से ज्यादा का समय लगता था। अब नई हेलिकॉप्टर सेवा के शुरू होने से न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिलेगी।
चारधाम यात्रा के सीजन में यह सेवा यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। पर्यटन विभाग का दावा है कि इस पहल से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।राज्य सरकार ने बताया कि टिकट बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल और ऐप के जरिए की जा सकेगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।