उज्जैन की SBI ब्रांच से 2 करोड़ के जेवर और 8 लाख रुपए कैश चोरी, गोल्ड लोन धारकों में हड़कंप

Detailed close-up of Indian 500-rupee notes and a 20-rupee coin, highlighting currency details.

उज्जैन। शहर के महानंदा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने बैंक से लगभग 2 करोड़ रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और करीब 8 लाख रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए आभूषण उन ग्राहकों के थे, जिन्होंने बैंक से गोल्ड लोन लिया था और अपनी ज्वेलरी सुरक्षा के तौर पर बैंक में जमा की थी। इस घटना के बाद से ग्राहकों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि बैंक का लॉकर तोड़ा नहीं गया था, बल्कि ताले खुले हुए मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में बैंक का कोई अंदरूनी व्यक्ति भी शामिल हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही एडीजी उमेश जोगा और एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुबह जब सफाईकर्मी और बैंक मैनेजर शाखा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट से लेकर लॉकर तक के सभी ताले खुले हुए थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। फुटेज में दोनों बदमाश बैग लेकर बैंक से बाहर निकलते और बाउंड्री वॉल कूदकर भागते दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

इस वारदात से बैंक प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हो रही है। बैंक में हमेशा गार्ड की तैनाती रहती है, लेकिन चोरी की रात गार्ड मौजूद नहीं था। हैरानी की बात है कि न तो अलार्म सिस्टम सक्रिय हुआ और न ही सुरक्षा उपकरणों ने काम किया। इससे बैंक की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी बैंक में देर रात आग लगने की घटना हुई थी। तब भी बैंक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे। अब चोरी की इस बड़ी घटना के बाद से बैंक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ग्राहकों से भी पूछताछ की जा रही है।