भोपाल में जमानत पर छूटा प्रेमी बना हमलावर, युवती पर किया चाकू से जानलेवा हमला

भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक युवती पर उसके ही प्रेमी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

छेड़छाड़ केस में जेल गया था आरोपी

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय पीड़िता मूल रूप से बैरसिया की रहने वाली है और फिलहाल सुभाष नगर में रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोपी सोनू सेन, जो कजलीखेड़ा कोलार रोड का निवासी है, बैरसिया में सैलून पर काम करता था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। हालांकि, विवाद के बाद युवती ने सोनू के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने सोनू को जेल भेजा था, लेकिन हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था।

बातचीत के बहाने बुलाकर किया हमला

थाना प्रभारी संजय सोनी के अनुसार सोमवार रात सोनू युवती को बातचीत के बहाने क्यूरिट हाइट्स, कजलीखेड़ी के पास ले गया। करीब रात साढ़े आठ बजे दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ। इस दौरान गुस्से में आकर सोनू ने युवती पर चाकू से कई वार कर दिए। हमले के बाद युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है।

यह घटना राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है। जमानत पर बाहर आए आरोपी का इस तरह से युवती पर हमला करना पुलिस और न्याय व्यवस्था दोनों के लिए गंभीर चुनौती बन गया है।