इंदौर। गुरुवार दोपहर द्वारकापुरी इलाके की 60 फीट रोड पर बड़ा हादसा हुआ। यहां दीपक ट्रेडर्स नामक बर्तन की दुकान में रखा सिलेंडर अचानक फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान का बोर्ड फट गया और सामान उड़कर बाहर सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं।
घायलों में दीपक माखीजा, रोहित और 16 वर्षीय सुनील शामिल हैं। दीपक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहित और सुनील को भी इलाज के लिए भेजा गया। हादसे के समय सभी लोग दुकान के अंदर मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा गैस सिलेंडर के वॉशर निकालने के दौरान हुआ। वहीं, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से 4-5 सिलेंडर जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में सिलेंडर रिफिलिंग का काम भी किया जाता था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। धमाके से दुकान और आसपास की दीवारों को भारी नुकसान पहुंचा है।
एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सिलेंडर ब्लास्ट का मामला है। आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ब्लास्ट कैसे हुआ।