अजमेर। शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे यात्री की सोने की चेन चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित यात्री ने होटल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार, गोकुलपुरा सीकर निवासी सत्य प्रिया सिंह शेखावत ने एक सितंबर की शाम एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ 30 अगस्त को नगीना बाग अशोक मार्ग स्थित द एम्बेसडर होटल में ठहरे थे। उस समय उनकी पत्नी ने सोने और चांदी की चेन पहनी हुई थी। होटल में उन्हें फर्स्ट फ्लोर पर कमरा दिया गया।
पीड़ित का कहना है कि बैग रखने के बाद वे दोनों होटल के सेकंड फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट में चले गए और करीब तीन घंटे बाद कमरे में लौटे। अगले दिन सुबह जब उन्होंने अपनी पत्नी से सोने की चेन मांगी तो बैग में केवल चांदी की चेन मिली, जबकि सोने की चेन गायब थी। सामान की तलाशी लेने पर भी सोने की चेन नहीं मिली।
इसके बाद पीड़ित ने होटल स्टाफ को मामले की जानकारी दी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस फ्लोर पर उनका कमरा था वहां का सीसीटीवी कैमरा उस समय बंद था। इससे शक और गहरा हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वे रेस्टोरेंट में गए थे, उसी दौरान होटल स्टाफ ने कमरे से चेन चोरी कर ली।
फिलहाल क्रिश्चियन गंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि चोरी की सच्चाई सामने लाई जा सके।