रतलाम में 15 लाख की बड़ी चोरी: खिड़की की जाली काटकर घर में घुसे चोर, नगदी और गहने ले उड़े

रतलाम। शहर के हरदेवलाला पीपली क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने एक घर में खिड़की की जाली काटकर प्रवेश किया और अंदर से दरवाजा बंद कर करीब 15 लाख रुपए के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि चोरी के समय घर की महिलाएं ऊपरी मंजिल पर मौजूद थीं, लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चल पाया।

यह वारदात प्यारचंद व्यास के मकान में हुई। जानकारी के अनुसार घर के पीछे ब्राह्मणों के वास की गली से सटे एक खाली प्लॉट से चोरों ने प्रवेश किया। उन्होंने लोहे की जाली तोड़ी और सीधे नीचे के कमरे में दाखिल होकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली।

परिवार ने बताया कि चोर करीब 85 ग्राम सोने के जेवर, तीन किलो से अधिक चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के और लगभग तीन लाख रुपए नगद चोरी कर ले गए। घर में मौजूद महिलाओं को चोरी का पता तब चला जब शीतल नाम की महिला शाम करीब पांच बजे नीचे आईं। उन्होंने देखा कि दादी का कमरा अंदर से बंद है। पहले उन्हें लगा कि उनका भाई विशाल कमरे में है, लेकिन कॉल करने पर विशाल ने बताया कि वह बाजार गया हुआ है। शंका होने पर शीतल ने दरवाजे की दरार से झांका तो अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था।

वारदात के समय घर के पुरुष सदस्य बाहर थे। रमेश व्यास दाहोद में थे जबकि उनके छोटे भाई राधेश्याम और उनकी पत्नी जलगांव में थे। घर में केवल रमेश की पत्नी कमलाबाई, मां रुक्मिणीबाई और शीतल ही मौजूद थीं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोर घर के पीछे स्थित खाली प्लॉट से घुसे थे। फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और मामले की जांच जारी है।

इस बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस को अधिक सख्ती बरतनी चाहिए ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों।