जयपुर राजस्थान स्थित IIT जोधपुर में एक विभागीय बैठक के दौरान हंगामा हो गया। आरोप है कि बैठक के दौरान ,असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा ने संस्थान के डायरेक्टर अविनाश कुमार अग्रवाल पर हमला कर दिया।घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने अरोड़ा को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहाकर दिया गया।
IIT जोधपुर प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए अरोड़ा को सस्पेंड कर दिया गया । इस घटना ने संस्थान की गरिमा और प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।IIT प्रशासन ने यह भी कहा कि मामले की तत्काल जांच कराई जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।