इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से इंदौर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1104 में तकनीकी खराबी आ गई। विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों और एयरपोर्ट पर मौजूद उनके परिजनों में इस दौरान दहशत का माहौल बना रहा।
उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स-1104) रोजाना की तरह सुबह 6:40 बजे दिल्ली से रवाना होकर 8:15 बजे इंदौर पहुंचती है। लेकिन शुक्रवार को यह उड़ान दिल्ली से 8:28 बजे रवाना हुई। जब फ्लाइट इंदौर एयरस्पेस के करीब पहुंच रही थी, तभी विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। स्थिति गंभीर होते देख पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
ATC ने जारी किया अलर्ट, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा कर दी। इसके बाद रनवे के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर तैनात किया गया। यात्रियों को जैसे ही विमान में इमरजेंसी की जानकारी हुई, उनकी धड़कनें तेज हो गईं। वहीं, एयरपोर्ट पर उनके परिजन भी परेशान और घबराए हुए नजर आए।
सुरक्षित उतरा विमान
पायलट ने संयम और अनुभव का परिचय देते हुए विमान को सुबह 9:51 बजे सुरक्षित रूप से रनवे-02 पर उतार दिया। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली और यात्रियों ने पायलट और टीम का आभार व्यक्त किया।
जांच में जुटी इंजीनियरिंग टीम
विमान फिलहाल रनवे पर खड़ा है और इंजीनियरिंग टीम तकनीकी खराबी की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इंजन में आई खराबी की वजह का पता लगाया जा रहा है और सुधार कार्य जारी है। गौरतलब है कि पांच दिन पहले भी एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में इंजन से धुआं उठने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया था।
इस घटना ने एक बार फिर एयरलाइन की सुरक्षा व्यवस्था और विमान रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की जान पर बन आने वाले इस तरह के हादसे एयर ट्रैवल को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं।