इंदौर के एरोड्रम इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चौकीदारी करने वाले परिवार का 2 साल का मासूम पानी से भरे गड्ढे में डूब गया। घटना नरीमन प्वाइंट क्षेत्र की है, जहां घर के सामने मकान निर्माण के लिए खुदाई किए गए गड्ढे में पानी भर गया था। बारिश रुकने के बाद बच्चा खेलते-खेलते झोपड़ी से बाहर निकला और खेलते हुए उसी गड्ढे में गिर गया। जब उसकी मां घर के अंदर काम कर रही थी, तब तक उसे बेटे की मौजूदगी का पता नहीं चल पाया। कुछ देर बाद जब बच्चे का पता नहीं चला तो मां ने खोजबीन शुरू की और उसे सामने खाली प्लॉट में खुदे गहरे गड्ढे में देखा। तुरंत बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मृतक बच्चे का नाम आर्यन है, जो करीब 8 फीट गहरे गड्ढे में डूब गया था। हादसे के समय उसके पिता गोलू धार गए हुए थे। गोलू मूल रूप से धार जिले के पास ईमलीपुरा का रहने वाला है और करीब छह महीने पहले परिवार के साथ इंदौर आया था। यहां वह चौकीदारी का काम करता था और अपनी पत्नी लक्ष्मी तथा सात साल की बेटी के साथ नरीमन प्वाइंट क्षेत्र में रहता था। घटना के समय आर्यन की बहन अपने पड़ोसी के घर खेलने गई हुई थी।
परिवार ने बताया कि आर्यन अक्सर अपनी बहन के साथ ही रहता था, लेकिन गुरुवार को वह अकेला घर के बाहर आ गया और पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। संभावना जताई जा रही है कि या तो उसका पैर फिसल गया या फिर झांकते समय वह गड्ढे में गिर पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि यह गड्ढा किसके मकान निर्माण के लिए खोदा गया था, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। शुक्रवार को मौके पर जाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में निर्माण कार्य के चलते कई जगह गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भरने से खतरा और बढ़ गया है। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है और वे प्रशासन से ऐसे खतरनाक गड्ढों को तुरंत भरने या ढकने की मांग कर रहे हैं।