प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच भाजपा सेवा पखवाड़ा चलाएगी। इसे लेकर रविवार को पार्टी की तीनों इकाइयाें उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण की ओर से अलग-अलग कार्यशालाएं आयोजित की गईं। प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस को सेवा भाव से जोड़ा गया है। इस माैके पर रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्ध सम्मेलन, प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी, स्वदेशी मेला व दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
दक्षिण इकाई की बैठक में युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर लगाने के साथ बूथ स्तर पर पार्क, मंदिर, देवालय, विद्यालय, अस्पतालों में स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया गया।
दिल्ली सरकार भी इस अभियान में शामिल होगी। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनेगा। दिल्ली में भाजपा की सरकार ने भी इस सेवा पखवाड़े में जनसेवा से जुड़े कार्यों का शुभारंभ करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।