इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, ऊंची-ऊंची लपटें उठीं दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं ,इंदौर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम अभी तक यहां 10 टैंकर से ज्यादा पानी डाल चुकी है। अफसरों के मुताबिक इस फैक्ट्री में खाद और साबुन सहित अन्य सामान में डालने वाला केमिकल तैयार होता है।

केमिकल के बड़े ड्रम भरे हुए थे, जिसमें आग पकड़ती गई। आग से अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है ऊंची-ऊंची उठ रहीं लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।