महाकाल मंदिर के पास फिर चला मोहन सरकार का बुलडोजर

गुरुवार 11 सितम्बर को उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बेगम बाग कॉलोनी में पाँच प्लॉटों पर बने 11 अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया।
मोहन यादव सरकार ने महाकाल मंदिर के पास बेगम बाग इलाके में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। यह इलाका महाकाल मंदिर पहुँचने का मुख्य मार्ग है, जहाँ वीआईपी और वीवीआईपी श्रद्धालु आते हैं। इस कार्रवाई के दौरान 50 से ज़्यादा पुलिस अधिकारी और जवान, नगर निगम के 100 कर्मचारी और प्रशासनिक अमला तैनात रहा। आधा दर्जन बुलडोजर और पोकलेन मशीनों से कार्रवाई की गई ।

ये मकान लीज़ की शर्तों का उल्लंघन करके बनाए गए थे। यूडीए ने 2024 में 28 प्लॉटों का लीज़ रद्द कर दिया और निर्माण को अवैध घोषित कर दिया।यूडीए, नगर निगम और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में 4 पोकलेन, 6 जेसीबी और 80 कर्मियों की मदद से इन मकानों को ध्वस्त कर दिया। यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि 40 साल पहले आवासीय योजना के तहत प्लॉट आवंटित किए गए थे, लेकिन लोगों ने व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर दीं और लीज का नवीनीकरण नहीं कराया।

कुछ लोगों ने संपत्तियां दूसरों को बेच दीं। यूडीए ऐसी 28 संपत्तियों का लीज निरस्त कर उन्हें अपने कब्जे में ले रहा है।एक हफ्ते पहले एक नॉनवेज होटल को तोड़ा गया था। 23 मई और 11 जून को भी यूडीए ने मकानों को तोड़कर प्लॉटों पर कब्जा लिया था। स्थानीय लोग अब इस कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं।