उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में मानसून ने एक बार फिर दस्तक दी है। पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़ चुके मानसून ने अब दोबारा रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग ने पूर्वी तराई के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में जहां लोग धूप और उमस से परेशान हैं, वहीं गोरखपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में अगले 48 घंटे बारिश का कहर देखने को मिल सकता है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसका सीधा असर तराई के जिलों पर पड़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन इलाकों में अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होगी। इसके बाद पश्चिमी तराई के जिलों में भी मौसम बदलेगा और बारिश की संभावना बनेगी।
बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और तराई क्षेत्र के साथ ही अवध क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बाराबंकी और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की फुहारों ने मौसम का मिजाज बदला, लेकिन उमस से राहत नहीं मिल पाई।
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए तराई क्षेत्र के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी शामिल हैं। विभाग ने इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।