इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुए इस भीषण ट्रक हादसे ने तीन जिंदगियों को छीन लिया और कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।
ट्रक के नीचे बाइक सहित जल रहे थे IDA अधिकारी हादसे में इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा के वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जोशी और वैशाली नगर निवासी प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण सोनी (47) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, महेश खतवासे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनके अलावा घायलों में 1 ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं।इंदौर ट्रक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई ।

शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस हादसे ने कई परिवारों को कभी न भरने वाले गहरे जख्म दिए हैं। मृतकों की पहचान इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के कर्मचारी कैलाशचंद्र जोशी, प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण सोनी और महेश खतवासे के रूप में हुई है। महेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ा जबकि कैलाशचंद्र और लक्ष्मीनारायण की मौके पर ही जान चली गई थी

यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों के लिए अपूर्णीय क्षति है। IDA कर्मचारी और कॉलेज प्रोफेसर जैसे जिम्मेदार नागरिकों की अचानक मृत्यु से शहर ने दो सम्मानित व्यक्तियों को खो दिया है।