चीन ने बनाया Bone Glue, केवल 3 मिनट में जुड़ेंगी टूटी हुई हड्डियां

वैज्ञानिकों ने ऐसा इलाज खोल लिया है, जो केवल 3 मिनट में टूटी हुई हड्डी को जोड़ देगा। एक नया तरीका खोज लिया गया है, जो केवल 3 मिनट में हड्डी जोड़ने लगेगा। इसका आविष्कार चीनी वैज्ञानिकों ने किया है।

हड्डियों का फ्रैक्चर जुड़ने में बहुत वक्त लेता है। कई बार इसके लिए ऑपरेशन भी करवाना पड़ता है। इस दौरान आपको दर्द भी सहना पड़ता है और रोजाना के काम करने में परेशानी होती है।

विटामिन डी की कमी से बोन डेंसिटी कम हो जाती है और टूटने का डर बना रहता है। ऐसे लोगों को हल्का सा झटका लगने पर भी फ्रैक्चर हो सकता है। बुढ़ापे में इसका खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसके अलावा एक्सीडेंट की वजह से फ्रैक्चर के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं।

जब फ्रैक्चर गंभीर होता है तो ऑपरेशन करके प्लेट और रॉड डाली जाती है। इस सर्जरी में कई घंटे लग जाते हैं और हड्डी जुड़ने में कई महीने लग जाते हैं।