मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो जवान हुए शहीद, कई घायल

मणिपुर के नाम्बोल सबल लेईकाई क्षेत्र में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. अचानक किए गए इस सुनियोजित हमले में कम से कम दो जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री एन. वीरेन सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

ख़बरों के अनुसार, हमला अचानक किया गया और यह प्रतीत हो रहा है कि हमला सुनियोजित तरीके से किया गया है. इस घटना में कम से कम दो जवानों के शहीद होने की खबर है. घटना में घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.

यह हमला नाम्बोल सबल लेईकाई क्षेत्र में हुआ है. इस हमले में 33 असम राइफल्स के जवानों को निशाना बनाया गया है.मणिपुर में पूर्व सीएम एन वीरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि नाम्बोल सबल लेईकाई में हमारे बहादुर 33 असम राइफल्स के जवानों पर हुए हमले की खबर सुनकर मैं बहुत स्तब्ध हूं. दो जवानों की शहादत और कई अन्य के घायल होने से हम सभी को गहरा सदमा पहुंचा है. शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उनका साहस और बलिदान सदैव हमारे हृदय में रहेगा। इस जघन्य कृत्य के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.