बिहार में AAP ने फूंका चुनावी बिगुल

बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक थोड़ी देर पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर सियासी समीकरणों को हिला दिया है. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग होकर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।

आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इनमें बेगूसराय से डॉ. मीरा सिंह, कुशेश्वर (दरभंगा) से योगी चौपाल, तरैया (सारण) से अमित कुमार सिंह, कसबा (पूर्णिया) से भानु भारतीय, बेनीपट्टी (मधुबनी) से शुभदा यादव के नाम शामिल हैं.