पटना। राजधानी में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई। घटना परसा बाजार थाना क्षेत्र की हैं। एक तेज रफ्तार कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में पूरी तरह फंस गई। वह करीब 25 मीटर तक कार घसीटती चली गईं ।
हादसे की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि अंदर बैठे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। सभी पांचों यात्रियों की मौत हो गई । शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।