दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में इंजन में ‘फायर इंडिकेशन’, विमान सुरक्षित उतारा गया

नई दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को उड़ान भरने के कुछ समय बाद तकनीकी खामी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा। उड़ान के दौरान विमान के दाहिने इंजन में “फायर इंडिकेशन” दिखाई दिया, जिसके बाद पायलट ने एहतियातन इंजन बंद कर दिया और मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया।

एयर इंडिया ने जानकारी दी कि इस घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से दूसरे विमान में शिफ्ट किया जा रहा है ताकि उनकी यात्रा पूरी हो सके। विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और तकनीकी टीम इसकी विस्तृत जांच कर रही है।

एयरलाइन ने बताया कि इस घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।