Indore Madhya Pradesh

लव जिहाद फंडिंग मामले में अनवर कादरी ने किया सरेंडर, इंदौर जिला न्यायालय में हुआ पेश

इंदौर। लव जिहाद मामले में फाइनेंसर होने का आरोप झेल रहे फरार पार्षद अनवर कादरी ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कादरी पर पुलिस ने 40 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था और बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक, कादरी की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। कोर्ट ने उसे 8 सितम्बर तक सरेंडर करने का अंतिम समय दिया था। इसी दबाव के चलते शुक्रवार को कादरी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

कादरी के सरेंडर के बाद अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। मामला फिलहाल चर्चाओं में है क्योंकि यह इंदौर के सबसे चर्चित मामलों में से एक माना जा रहा है।

Leave a Reply