अयोध्या में विकास और आस्था का दिखेगा संगम

इस बार का दीपोत्सव ऐतिहासिक होने वाला है। अनुमान है कि लाखों दीपों से पूरी अयोध्या आलोकित होगी। सरयू घाट से लेकर रामपथ, धर्मपथ और हनुमानगढ़ी तक रोशनी का ऐसा नजारा होगा जो दुनिया को अयोध्या की भव्यता का संदेश देगा। योगी सरकार इस बार “हर घर दीपोत्सव” अभियान भी चला रही है, ताकि आस्था का यह पर्व जनभागीदारी से और भव्य बन सके।

अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और नए बस टर्मिनल के निर्माण ने शहर की तस्वीर ही बदल दी है। रामपथ के दोनों ओर नई इमारतें, चौड़ी सड़कें, स्मार्ट लाइटिंग और सीवरेज सिस्टम अयोध्या को आधुनिक शहरों की कतार में ला खड़ा कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने पर्यटन, होटल और धार्मिक सर्किट के विकास के लिए निवेशकों को आकर्षित करने की योजना भी शुरू की है।

सरकार का प्रयास है कि अयोध्या की धार्मिक विरासत को संरक्षित रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, “अयोध्या केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और संस्कृति का केंद्र है। यहां विकास और आस्था दोनों साथ-साथ चलेंगे।

दीपोत्सव के अवसर पर जब पूरी रामनगरी लाखों दीपों से जगमगाएगी, तो यह केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि योगी सरकार के “नए अयोध्या” के सपने का प्रतीक भी होगा — जहां विकास की चमक और आस्था की ज्योति एक साथ जलेंगी।