भोपाल में जालसाज दंपती का कारनामा: पति ने महिलाओं से रेप कर ठगे 85 लाख, पत्नी ने बनाए वीडियो

भोपाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी की जोड़ी ने मिलकर दो तलाकशुदा महिलाओं को प्रेम और शादी का झांसा देकर न केवल रेप किया बल्कि उनसे 85 लाख रुपए भी ठग लिए। मामला सामने आने पर दोनों पीड़िताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि पति महिलाओं से शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता था और पत्नी कमरे में छिपकर वीडियो रिकॉर्ड करती थी। बाद में आरोपी उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करता रहा।

शादी डॉट कॉम से शुरू हुआ खेल

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि अवधपुरी इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने तलाक के बाद शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाई थी। इसी माध्यम से उसकी मुलाकात अविनाश प्रजापति नाम के शख्स से हुई। अविनाश ने खुद को तलाकशुदा और बड़ा कारोबारी बताते हुए महिला से नजदीकियां बढ़ाईं। उसने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में उसकी धनलक्ष्मी नामक फैक्ट्री है। धीरे-धीरे वह महिला के घर आने-जाने लगा और एक दिन उसे अपने प्रतीक नगर स्थित घर बुलाया। यहां पहले से मौजूद उसकी पत्नी चंद्रिका को उसने अपनी मां बताया। इसके बाद वह पीड़िता को बेडरूम में ले गया और उसके साथ रेप किया, जबकि पत्नी ने गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया।

निवेश के नाम पर लूटा पैसा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अविनाश ने शादी और भविष्य का भरोसा दिलाकर उसे कारोबारी निवेश का लालच दिया। भरोसा कर उसने करीब 40 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए के जेवर उसे दे दिए। कुछ समय बाद अविनाश का व्यवहार बदल गया और जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। इतना ही नहीं, वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस मानसिक दबाव में पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश तक की, लेकिन परिजनों ने काउंसिलिंग कराकर उसे बचा लिया।

दूसरी महिला भी बनी शिकार

इसी तरह अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली एक ब्यूटीशियन को भी आरोपी ने अपने जाल में फंसा लिया। उससे भी शादी का वादा कर नजदीकियां बढ़ाईं और धीरे-धीरे 40 लाख रुपए ठग लिए। इस तरह दोनों महिलाओं से कुल मिलाकर 85 लाख रुपए ऐंठे गए।

पत्नी की अहम भूमिका

पूरे खेल में अविनाश की पत्नी चंद्रिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह पीड़िताओं को अपनी मां बनकर मिलती और फिर कमरे में छिपकर वीडियो रिकॉर्ड करती थी। यही वीडियो बाद में महिलाओं को धमकाने और ब्लैकमेल करने का हथियार बने।

पुलिस ने दर्ज की FIR

पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने अविनाश और उसकी पत्नी के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह और भी महिलाओं को अपना शिकार बना चुका हो सकता है, इसलिए मामले की गहन जांच की जा रही है।