बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव** ने बड़ा चुनावी दाँव खेलते हुए जनता को राहत देने वाले दो अहम वादे किए हैं 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो राज्य के हर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को महंगाई से राहत दी जाएगी।हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा, ताकि घरों का बजट संतुलित रहे।तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि यह योजना पूरी तरह से व्यावहारिक है और इसके लिए धनराशि की व्यवस्था राज्य के बजट और राजस्व सुधारों से की जाएगी।
बिहार में बढ़ती बिजली बिल की परेशानी और गैस सिलेंडर की कीमतें आम लोगों पर बोझ बन चुकी हैं।बिहार में एक सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये से ज्यादा है। बिजली की अनियमित सप्लाई और महंगे बिल लंबे समय से जन-समस्या बने हुए हैं।तेजस्वी का यह कदम सीधे तौर पर गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग को लुभाने वाला माना जा रहा है।
भाजपा और एनडीए गठबंधन ने इसे ‘अव्यावहारिक’ और ‘चुनावी छलावा’ बताया है, जबकि राजद इसे जनहित की नीति करार दे रही है।विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा चुनाव प्रचार का केंद्र बन सकता है।
