बिहार में 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग 14 को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा ,आयोग के अधिकारी बीते दिन पटना से तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली लौट चुके है ,इस बार चुनाव दो चरणों में कराने की मांग उठ रही है। भाजपा और राजद दोनों ने चुनाव आयोग से दो चरणों में ही चुनाव कराने की अपील की है।

पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को। उस समय नक्सली और सुरक्षा संबंधी परिस्थितियों के चलते तीन चरणों में मतदान कराया गया था। मतगणना 10 नवंबर 2020 को हुई थी।

पिछले चुनाव में मतदाता भागीदारी लगभग 58.7% रही थी, जो 2015 के मुकाबले बढ़ी थी। चुनाव आयोग की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीख, चरण और अन्य प्रक्रिया की घोषणा होगी, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिशा-निर्देश तय करेगी। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।