राजद के 35 उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी यादव

पटना।बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और युवा चेहरों को जगह दी गई है।

सबसे अहम बात यह रही कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।राजद कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में यह सूची जारी की गई।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा, “हम विकास, रोजगार और न्याय के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। जनता बदलाव चाहती है और हमें उस पर पूरा भरोसा है।”

राजद ने इस सूची में जातीय और सामाजिक संतुलन का पूरा ध्यान रखा है। मुस्लिम, यादव, दलित और महिला प्रत्याशियों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि यह संतुलन एनडीए के खिलाफ एक मजबूत सामाजिक गठजोड़ खड़ा करेगा।

हालांकि महागठबंधन के अन्य घटक दलों – कांग्रेस और वाम दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है, लेकिन राजद ने स्पष्ट किया है कि ये सूची संभावित समन्वय को ध्यान में रखकर जारी की गई है। तेजस्वी यादव ने कहा, “गठबंधन मजबूत है और जल्द ही साझा रणनीति सामने आएगी।”

राजद की सूची के सामने आने के तुरंत बाद भाजपा ने इसे “परिवारवादी राजनीति का उदाहरण” बताया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजद के टिकट बंटवारे में योग्यता से ज्यादा वफादारी और परिवारवाद को महत्व दिया गया है।

तेजस्वी यादव का एक बार फिर राघोपुर से चुनाव लड़ना यह संकेत देता है कि वह इस चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं और खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं। अब देखना होगा कि बाकी दल कब तक अपने पत्ते खोलते हैं और बिहार की सियासी तस्वीर कितनी बदलती है।